नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 के दूसरे बजट की आहट के बीच जहां लोग आशंकाओं से घिरे हुए हैं, वहीं उनकी उम्मीदें भी कम नहीं हैं। रेल बजट चूंकि अब आम बजट के साथ मर्ज हो गया है, इसलिए पहले जैसा उत्साह भी लोगों में दिखाई नहीं देता। लेकिन लोग इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि बजट में रेल किराया नहीं बढ़ाया जाएगा।
दरअसल, यात्री किराया इसलिए भी बढ़ने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि सरकार ने 2020 की शुरुआत में ही किराया बढ़ाकर लोगों को 'जोर का झटका धीरे से' दे दिया। जनरल से एसी क्लास तक का सफर महंगा हो गया। इसके तहत सरकार ने प्रति किलोमीटर 01 से 04 पैसे तक बढ़ोतरी की। लंबी दूरी के यात्रियों पर इसका ज्यादा असर हुआ।