उन्होंने कहा कि मैं 2015-16 के लिए परिचालन अनुपात 88.5 प्रतिशत प्रतिशत का प्रस्ताव करता हूं जो 2014-15 में 91.8 प्रतिशत तथा 2013-14 में 93.6 प्रतिशत था। रेलमंत्री ने कहा कि मुझे यह बताने में खुशी हो रही है कि यह न केवल पिछले 9 साल का बल्कि 6ठे वेतन आयोग के बाद का भी सर्वोत्तम परिचालन अनुपात वाला वर्ष होगा।
उन्होंने कहा कि हम परिचालन कुशलता में निरंतर सुधार तब तक नहीं कर सकेंगे जब तक कि निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी न लाई जाए, जवाबदेही को सुदृढ़ नहीं किया जाए तथा प्रबंधन सूचना प्रणाली में सुधार न किया जाए।
उन्होंने कहा कि 2014-15 के लिए रेलवे की कुल प्राप्ति को संशोधित कर 1,63,450.13 करोड़ रुपए किया गया है और 2015-16 में इसके 1,88,556.70 करोड़ रुपए रहने का प्रस्ताव है। (भाषा)