राजस्थान में भी भाजपा ने 7 सांसदों को चुनाव में उतारा, दिया कुमारी और राज्यवर्धन जयपुर से

सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 (17:01 IST)
Rajasthan BJP candidates list: भाजपा ने मध्य प्रदेश वाला प्रयोग राजस्थान में भी दोहराया है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है। जयपुर की झोटवाड़ा सीट से पार्टी ने सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (जयपुर ग्रामीण से सांसद) को उतारा है, वहीं जयपुर राज परिवार की दिया कुमारी को शहर की विद्याधर नगर सीट से टिकट दिया है। दिया वर्तमान में सांसद हैं। 
 
इनके भाजपा ने तिजारा से बाबा बालकनाथ (सांसद) से टिकट दिया है। ‍सांसद किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से मैदान में उतारा है। इसी तरह नरेन्द्र कुमार (सांसद) को मंडावा से टिकट दिया है। किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी (सांसद), सांचोर से देवजी पटेल (सांसद) को उम्मीदवार बनाया है। बस्सी से पार्टी ने रिटायर्ड आईएएस चंद्रमोहन मीणा को उम्मीदवार बनाया है। 

देखें भाजपा उम्मीदवारों की पूरी सूची : 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी