राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया प्रदेश में होम वोटिंग के पहले दिन 9687 बुजुर्ग तथा 2655 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया। उन्होंने बताया कि पात्र 62 हजार 927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन किया है। विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं।
पोस्टल बैलेट के माध्यम से 19 नवंबर तक घर पर ही मतदान कराया जाएगा। जो मतदाता होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित रहेंगे, उनके लिए 20 और 21 नवंबर को विशेष मतदान दल दूसरी बार उनके घर जाकर उनका वोट कराएंगे। उन्होंने बताया कि अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाता 19 से 21 नवंबर तक अपना मतदान कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि घर बैठे मतदान सुविधा के पहले दिन जालोर जिले में भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में शतायु मतदाता घासेड़ी निवासी 102 वर्ष की भूरी देवी ने इस सुविधा के तहत घर बैठे मतदान किया। इसी तरह खण्डार विधानसभा क्षेत्र के जीनापुर निवासी 101 वर्षीय हीरालाल एवं खण्डार विधानसभा क्षेत्र की ग्राम खेडली निवासी 101 वर्षीय रामकन्या ने भी होम वोटिंग के माध्यम से अपने मत का प्रयोग किया।
रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में करवाड़ा निवासी 98 वर्षीय खियाराम और जालोर विधानसभा क्षेत्र के 92 वर्षीय मोडाराम के घर जाकर विशेष मतदान दलों ने मतदान कराया। घर बैठे मतदान करने वाले इन बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने इस सुविधा की प्रशंसा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग की यह पहल बहुत अच्छी एवं सराहनीय है। (भाषा) Edited By : Chetan Gour