Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस के नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर सबसे चौंकाने देने वाली खबर सामने आई है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट तलाकशुदा हैं। पत्नी सारा पायलट (Sara Pilot) से तलाक ले लिया है। यह जानकारी सचिन पायलट ने खुद हलफनामे में दी है। हलफनामे के मुताबिक सचिन पायलट की संपत्ति 5 साल में दुगुनी हो चुकी है।
खुद ही जानकारी : सचिन पायलट ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन मंगलवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र से नामांकन-पत्र दाखिल किया है। शपथ पत्र में पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है। साथ ही इस बात का भी जिक्र किया है कि बेटे आरन पायलट व विहान पायलट दोनों ही सचिन पायलट के पास हैं। सचिन पायलट ने राजस्थान विधानसभा चुनाव शपथ में डिपेंडेंट के तौर पर दोनों बच्चों के नाम लिखे हैं।
2014 में उड़ी थी खबर : सचिन पायलट और सारा के अलग होने की चर्चा पहले भी हो चुकी है। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान सचिन पायलट और सारा के अलग होने की चर्चाएं थीं, लेकिन उस समय इन्हें अफवाह बताकर खारिज कर दिया गया था।