सीकर। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के सीकर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा...
FILE
* कल चुनाव अभियान समाप्त हो रहा है। भाजपा को वोट दो। वसुंधरा के राज में राजस्थान नई ऊंचाई हासील करेगा। * किसानों ने कड़ी मेहनत से अनाज उगाया, सुप्रीम कोर्ट ने उसे गरीबों को देने को कहा पर सरकार ने उसे सड़ाकर शराब निर्माताओं को दे दिया। * यहां पानी की कमी है, अटलजी ने नदियों को जोड़ने की योजना बनाई थी। अगर यह योजना साकार हो जाती तो स्थिति दूसरी होती। * क्या राजस्थान की सरकार ने वादा नहीं तोड़ा? जिसने वादा तोड़ा उससे नाता तोड़ों। * ऐसी सरकार से राजस्थान का विकास नहीं हो सकता। * घरों में शौचालय की कमी है। महिलाओं को इससे समस्या होती है। गांवों में बिजली की कमी है। * क्या ज्यादा शिशु मृत्यु दर आपके लिए विकास है सोनियाजी? * घरों में शौचालय की कमी है। महिलाओं को इससे समस्या होती है। गांवों में बिजली की कमी है। * क्या ज्यादा शिशु मृत्यु दर आपके लिए विकास है सोनियाजी? * यहां कुपोषण की दर देश की औसत कुपोषण दर से ज्यादा है। राज्य में महिला साक्षरता भी कम है। * शिवराज ने मध्यप्रदेश से बीमारू राज्य का धब्बा हटा दिया। क्या आप राजस्थान को भी बीमारू राज्य का धब्बा हटाना चाहते हैं? * केंद्र सरकार ने विकलांग बच्चों के लिए पांच करोड़ रुपए दिए थे उसका क्या हुआ। * पैसा युवाओं को कंप्युटर देने के लिए दिया गया था पर राजस्थान सरकार ने ऐसा नहीं किया। क्यों ? * मैडम, आपने और आपके परिवार ने लोगों को 60 सालों से जवाब नहीं दिया। आप भले ही जवाब नहीं देना चाहते हो पर राजस्थान के लोग आपको जवाब जरूर देंगे। * यदि गुजरात में एक अस्पताल बनता है तो क्या पैसा मेरी जेब से आता है। नहीं, यह तो लोगों का पैसा है। * मैडम कहती है कि हमने राजस्थान को विकास के लिए पैसा दिया, क्या आपको मैडम की बाद पर भरोसा है। * हमारे साथ ही पूरा राजस्थान भी सरकार को उसी तरह ढूंढ रहा था जिस तरह देश केंद्र सरकार को ढ़ंढ रहा था। * मैडम यहां आई थीं और उन्होंने पूछा था कि विपक्ष पांच साल से कहां था। हम माइक्रोस्कोप लेकर ढूंढ रहे थे कि राजस्थान सरकार कहां है। * यहां के लोगों को पहले ही पता चल जाता है कि हवा किस ओर बह रही है। * जब भी देश में कोई बदलाव हुआ है, सीकर उसका हिस्सा रहा है। * मैं आपके प्यार को नहीं भूलूंगा। आप इस गरमी में यहां आए, आपकी तपस्या व्यर्थ नहीं जाएगी। * सीकर भारत की रक्षा भूमि है। भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत भी इसी धरती से है। * मैं इस धरती को प्रणाम करता हूं। मैं उन लोगों को प्रणाम करता हूं जिन्होंने देश के लिए त्याग किया, मैं बहादुर जवानों को प्रणाम करता हूं। * चुनावों में इस तरह का वातावरण बड़ी बात है। मैं वीरों की धरती पर आया हूं। * मोदी ने राम राम सा से भाषण की शुरुआत की।