खाजूवाला में अकेले पड़े कांग्रेसी गोविन्द

शनिवार, 30 नवंबर 2013 (17:07 IST)
FILE
बीकानेर जिले की इकलौती आरक्षित सीट खाजूवाला पर इस दफा जोरदार चुनावी घमासान देखने को मिल रहा है, जहां भाजपा के वर्तमान विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और कांग्रेस के प्रत्याशी गोविन्द मेघवाल के बीच सीधा मुकाबला है।

कांग्रेस को इस सीट पर अपने कार्यकर्ताओं की नाराजगी के कारण नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि खाजूवाला के कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी गोविन्द मेघवाल को हजम नहीं कर पा रहे हैं, वहीं पूरे 5 साल पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन से दूर रहे विधायक डॉ. विश्वनाथ की जीत की राह भी इस बार खासी मुश्किल दिख रही है।

सियासी विश्लेषकों की मानें तो सियासी लिहाज से देवीसिंह भाटी के दबदबे वाले खाजूवाला क्षेत्र में पिछली दफा डॉ. विश्वनाथ की जीत में देवीसिंह भाटी का अहम योगदान था और इस दफा भी भाटी उनके साथ हैं, जबकि गोविन्द मेघवाल को खाजूवाला में न तो पार्टी नेताओं का सहयोग मिल रहा है और न ही पार्टी कार्यकर्ताओं का इसलिए उन्हें चुनावी जंग अपने बलबूते पर लड़नी पड़ रही है। (कनक मीडिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें