बीकानेर। विधानसभा चुनाव में सरगर्म हुए कतिपय सटोरियों ने बीकानेर के सट्टा मार्केट को हाईजेक कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक मतदान के पहले सट्टा मार्केट में बीकानेर शहर की दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के भाव गिराने के लिए कांग्रेस से जुड़े सट्टोरियों ने मार्केट में लगभग 50 करोड़ का सट्टा का दांव लगाया है।
कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में हाईजैक हुए सट्टा बाजार के भावों में बदलाव की इस लहर के बाद अब फंटर पीछे हट गए, क्योंकि उन्हें यह बड़े खिलाड़ियों का खेल लगा। दूसरी तरफ प्रदेश में सट्टा मार्केट भाजपा की 105 सीटें दिखा रही है और बराबर का भाव लग रहा है।
कांग्रेस की 75 सीटें सट्टा मार्केट को नजर आती हैं। शेष 20 सीटें अन्य दलों व निर्दलियों के खाते में डाली गई हैं। सूत्रों ने बताया है कि बीकानेर में 'नमो' की चुनावी सभा के बाद भाजपा प्रत्याशियों के भाव मजबूत हुए हैं।