उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता अपना चुनाव क्षेत्र छोड़कर अब टोंक आ गए हैं जबकि भाजपा संगठित है और उसके प्रत्याशियों के नामांकन पत्र भरने के समय कार्यकर्ताओं में जोश एवं उत्साह नजर आ रहा है। केंद्रीय नेतृत्व भी दमखम लगाकर चुनाव जीतने में लगा हुआ और कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है और भाजपा चुनाव जीतेगी।
उन्होंने एक प्रश्न पर कहा कि टोंक में भाजपा कार्यकर्ता पूरे दमखम के साथ चुनाव में लग गए और अब पायलट को घेरेंगे ताकि वे अपनी पार्टी के लिए अन्य जगह चुनाव प्रचार नहीं कर पाए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा में कोई बागी होकर चुनाव नहीं लड़ेगा तथा किसी प्रकार की नाराजगी होने पर उसे समझा-बुझाकर ठीक कर लिया जाएगा।
भाजपा की अब तक जारी प्रत्याशियों की सूची में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा और होनी है तथा जब तक पूरे 200 नामों की घोषणा नहीं हो जाती, इस तरह की बात सही नहीं हैं। कांग्रेस के मुकाबले महिलाओं को कम मौका देने के प्रश्न पर कहा कि महिलाओं को भी टिकट दिया गया है। जहां जीतने की उम्मीद है, उस हिसाब से टिकट दिए गए हैं। (वार्ता)