राजस्थान में इस बार 158 'करोड़पति' विधायक

शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (18:39 IST)
जयपुर। राजस्थान की 15वीं विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित 199 विधायकों में से 158 'करोड़पति' हैं। साल 2013 के पिछले विधानसभा चुनाव में यह संख्या 145 थी।
 
 
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के 99 में से 82 विधायक, भाजपा के 73 में से 58 विधायक, बसपा के 6 में से 5 विधायक तथा 13 में से 11 निर्दलीय विधायक ऐसे हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति का मूल्य 1 करोड़ रुपए से अधिक बताया है।
 
आईटी रिटर्न में अपनी कुल संपत्ति घोषित करने वाले धनाढ्यों में परसराम मोरदिया (172 करोड़ रुपए), उदयल आंजना (107 करोड़ रुपए) व रामकेश (39 करोड़ रुपए) हैं, वहीं सबसे कम संपत्ति दिखाने वाले विधायकों में सबसे युवा विधायक राजकुमार रोत, मुकेश कुमार भाकर व रामनिवास गावरिया हैं।
 
रिपोर्ट के अनुसार 59 विधायकों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास से 12वीं पास तक दिखाई है जबकि 129 विधायकों की घोषित शैक्षणिक योग्यता स्नातक व इससे ऊपर है। 7 विधायकों ने खुद को सिर्फ साक्षर बताया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी