श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को 7 अगस्त की रात्रि 10.40 बजे से चूड़ामणि चन्द्र ग्रहण प्रारंभ होकर रात्रि 12.38 पर मोक्ष होगा। ग्रहण का सूतक दोपहर 1.40 बजे से प्रारंभ होगा। ग्रहण काल 1 घंटे 58 मिनट का रहेगा।
7 अगस्त को ही 11 बजकर 5 मिनट पर भद्रा समाप्त होगी अत: रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 11.05 से 13.40 बजे तक रहेगा। यह ग्रहण मकर राशि और श्रवण नक्षत्र पर हो रहा है अत: मकर राशि और श्रवण नक्षत्र को अधिक कष्ट योग है।
मेष, सिंह, कन्या, वृश्चिक के लिएशुभ एवं वृषभ, कर्क, धनु पर मिला-जुला प्रभाव रहेगा। मिथुन, तुला, कुंभ को क्षति योग है।