इस समय बांधें राखी, नहीं होगा अशुभ

इस बार राखी पर सबसे ज्यादा इस बात को लेकर चिंता है कि राखी कब बांधी जाए। आइए जानते हैं एक पंक्ति में राखी के लिए शुभ मुहूर्त ... 
 
 
चंद्रग्रहण रात 10.53 बजे से शुरू होगा अत: चंद्रग्रहण से 9 घंटे पहले यानी दोपहर 1.53 बजे से सूतक लग जाएगा। सुबह 11.04 बजे तक भद्रा काल का असर रहेगा। चूंकि सूतक और भद्रा दोनों में ही शुभ कार्य वर्जित हैं, इसलिए इन दोनों के बीच का समय राखी बांधने के लिए शुभ है।
 
सुबह 11.05 बजे से लेकर 1.52 मिनट तक आप रक्षा बंधन का त्योहार मना सकते हैं। 
 
आखिर भद्रा में क्यों नहीं बांधी जाती राखी? क्योंकि शूर्पनखा ने अपने भाई रावण को भद्रा में राखी बांधी थी, जिसके कारण रावण का विनाश हो गया, यानी कि रावण का अहित हुआ। इस वजह से लोग मना करते हैं भद्रा में राखी बांधने को।

ALSO READ: रक्षाबंधन पर ग्रहण : किस राशि के चमकेंगे सितारे, किस पर है संकट

ALSO READ: क्या मात्र ढाई घंटे हैं राखी बांधने का शुभ मुहूर्त?

ALSO READ: राखी पर खंडग्रास चन्द्रग्रहण : क्या होगा 12 राशियों पर असर...

वेबदुनिया पर पढ़ें