इंदौर में अ.भा. गुलाब सम्मेलन

गुरुवार, 3 जनवरी 2008 (20:59 IST)
मालवा रोज सोसायटी एवं उद्यानिकी विभाग द्वार इस वर्ष 19 से 21 जनवरी तक स्थानीय गाँधीहाल में 26वें अखिल भारतीय गुलाब सम्मेलन का आयोजन कया जाएगा, जिसमें देशभर से 400 गुलाब विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।

सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. देव पाटोदी और सचिव डॉ. अरुण सर्राफ ने बताया कि सम्मेलन में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. गौतम कल्लू, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के डॉ. आरएल मिश्रा एवं पाटिल तथा आईआईआरएच बेंगलोर की डॉ. तेज रिवनी भाग लेंगी।

उन्होंने बताया कि इंडिया रोज फेडरेशन के ख्यात विशेषज्ञ, शोधकर्ता, पुणे, नागपुर, हैदराबाद, राँची, कोलकाता, जयपुर, वडोदरा, नई दिल्ली एवं लखनऊ सहित देश के प्रमुख गुलाब उत्पादक शहरों के प्रतिनिधि भी अपने नायाब किस्म के गुलाबों का इंदौर में प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि तीन दिवसीय इस गुलाब सम्मेलन का मुख्य आकर्षण 19 जनवरी से प्रारंभ होने वाला 'रोज शो' होगा। 20 जनवरी को इंडिया रोज फेडरेशन का तकनीकी सम्मेलन जाल सभागृह में तीन सत्रों में पूरा होगा। गाँधी हॉल में रोज शो 20 और 21 जनवरी के दिन आम लोगों के लिए खुला रहेगा।

इससे पूर्व 13 जनवरी को रीगल चौराह स्थित महावीर ट्रस्ट भवन प्रांगण में प्रात: साढ़े नौ बजे से तीन श्रेणियों में गुलाब पर केन्द्रित स्कूली बच्चों की चित्रकला स्पर्धा भी होगी, जबकि व्यक्तिगत और संस्थागत उद्यानों के रखरखाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 15 व 16 जनवरी को इंदौर, देवास और पीथमपुर के बाग-बगीचों के बीच स्पर्धा होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें