दहेज नहीं मिला तो बारात भी नहीं आई

देहरादून। दहेज की मांग पूरी न होने पर बारात लाने से इनकार करने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपितों के विरुद्ध अमानत में खयानत व दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। युवती की बारात रविवार को आनी थी।
 
पुलिस के अनुसार रुड़की के मोहल्ला किला निवासी शमीम अहमद पुत्र जमीर हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री की सगाई गत 08 नवंबर 2014 को ग्राम सिकरौडा निवासी शहजाद के साथ की थी, सगाई में उसने लगभग डेढ़ लाख रुपए खर्च किए थे। गत 10 जनवरी को उसने बेटी की शादी की तिथि तय करते हुए लाल खत वर पक्ष के यहां भेज दिया था, जिसमें शादी की तारीख 15 फरवरी 2015 तय की गई थी। रविवार को बारात आनी थी।
 
आरोप है कि 13 जनवरी को वर पक्ष की ओर से फोन कर उसे अपने घर ग्राम सिकरौडा बुलाया गया। 14 जनवरी को वह अपने कुछ अन्य रिश्तेदारों के साथ वर पक्ष यहां पहुंचा तो उन्होंने उसके साथ अभद्रता की। आरोप है कि वर पक्ष के लोगों ने उससे कहा कि वह तीन शर्तों पर अपने पुत्र का विवाह उसकी पुत्री से कर सकते हैं, जिनमें उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बारात का स्वागत व पूरी व्यवस्था किसी शानदार होटल में होनी चाहिए। दूसरे दहेज में एक कार व कम से कम दस तोला सोना होना आवश्यक है। इस पर उसने असमर्थता जताते हुए कहा कि उसकी इतनी अहसियत नहीं है, वह पहले ही सगाई के मौके पर डेढ़ लाख रुपए खर्च कर चुका है। उसने शादी के कार्ड भी छपवा लिए हैं तथा उन्हें रिश्तेदारों में भेज दिए हैं। अब यदि रिश्ता टूटता है तो उसकी बदनामी होगी। आरोप है कि आरोपितों ने कहा कि वह सोच विचार करले उसे एक सप्ताह का समय दिया जाता है यदि वह मांग पूरी कर देता है तो नियत समय पर बारात पहुंच जाएगी। 
 
आरोप है कि गत 18 जनवरी को आरोपितों ने फोन कर रिश्ता खत्म कर दिया तो उसने आरोपितों से सगाई में नगद व सामान के रूप में दिए गए डेढ़ लाख रुपए वापस किए जाने की मांग की तो आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद बिरादरी के जिम्मेदार लोगों ने भी मामले का हल निकालना चाहा, लेकिन कोई हल न निकलने पर पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपितों शहजाद, हाजी अब्दुलमजीद व अनवरी उर्फ सायरा निवासी ग्राम सिकरौडा, थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के विरुद्ध अमानत में खयानत व दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें