संतान की चाह रखने वाले उन दंपतियों के लिए खुशखबरी है जो गलत समय पर गर्भधारण की प्रक्रिया करते हैं और असफल रहते हैं।
उनके लिए एक ऐसी किट तैयार की गई है जो पूरी तरह वैज्ञानिक पद्घति पर आधारित है। इसे 'कांसेप्शन किट' नाम दिया गया है।
कई दंपति ऐसे होते हैं जिनमें कोई दोष नहीं होने पर भी वे संतान उत्पन्न नहीं कर पाते, क्योंकि उन्हें गर्भधारण के उपयुक्त समय की जानकारी नहीं होती। नई किट वैज्ञानिक सिद्घांतों पर आधारित है जिसमें चार्ट और उपकरणों के माध्यम से समझाया गया है कि गर्भधारण कब और कैसे करें।
यह पद्घति केवल गर्भधारण का समय बताती है, यह उन दंपतियों के लिए नहीं है जिन्हें कोई शारीरिक दोष के कारण संतान नहीं हो पा रही है।
कांसेप्शन किट उन दंपतियों के लिए बेहद फायदेमंद है जिनके पास वक्त की कमी होती है। किट में दिए गए चार्ट के माध्यम से वे स्त्री के गर्भधारण का सही महीना और तारीखें निकाल सकते हैं। इस किट में आसान तरीके से सब कुछ समझाया गया है।
फर्टिलिटी किट की कीमत 4400 रुपए है, जिसमें कुछ उपकरणों के साथ एक पुस्तिका है। इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉ. अनिरुद्घ मालपानी कहते हैं कि जिन दंपतियों के पास वक्त की कमी होती है और वे क्लिनिक के चक्कर काटने से बचना चाहते हैं उनके लिए यह किट फायदेमंद है। (नईदुनिया)