गुजरात में स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ी

शुक्रवार, 23 मई 2008 (23:07 IST)
उत्तर-पश्चिम रेलवे से आतंकवादी हमले संबंधी चेतावनी मिलने के बाद गुजरात के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आईजीपी (रेलवे) पी. पटादिया ने कहा हमें उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर कार्यालय से एक पत्र प्राप्त हुआ है।

इसमें गुजरात में रेलवे पर आतंकवादी हमले की आशंका जताई गई है। हमने पत्र को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। अहमदाबाद के कालूपुर सहित राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी के जवान तैनात किए गए हैं।

इसके अलावा यात्रियों को ट्रेन में सवार होने देने के पहले उनके सामान की गहन जाँच की जा रही है। पुलिस अधिकारी के अनुसार बम निष्क्रिय दस्ता और खोजी कुत्तों को भी तैनात किया गया है।

अन्जानकारमुताबिआतंकवादसंगठजैश-ए-मोहम्मधमकभरसंदेमिलनबाराजकोरेलवस्टेशसुरक्षबढ़हैराजकोडिवीजगुरुवारासीआईडी (अपराध) गाँधीनगफैक्संदेमिलाइसमेयहासुरक्षबढ़ानसूचनथीसंदेअपराशाखआतंकवादसंगठक ई-मेमिलनबाभेजगया

वेबदुनिया पर पढ़ें