पुणे में भूस्खलन, पूरा गांव दबा

बुधवार, 30 जुलाई 2014 (13:48 IST)
FILE
पुणे। बुधवार सुबह यहां से करीब 125 किलोमीटर दूर एक गांव में जमीन धंसने से लगभग पूरा गांव मलबे में तब्दील हो गया। हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की आशंका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह छह बजे पुणे जिले के मालीन गांव में जमीन धंसने से 40 घर मलबे में दब गए। अब तक दो शव निकाले जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि 100 से 150 लोग इस मलबे में दबे हो सकते हैं।

एनडीआरएफ टीम और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है। घटनास्थल पर एंबुलेंस और जेसीबी मशीनें लगी हुई हैं। बताया जाता है कि यह हादसा भारी बारिश के चलते हुए है।

वेबदुनिया पर पढ़ें