बिरंची दास हत्या मामले में कारोबारी गिरफ्तार

गुरुवार, 24 अप्रैल 2008 (09:00 IST)
बाल धावक बुधिया के कोच बिरंची दास हत्या कांड में पुलिस ने गैंगस्टर संदीप आचार्य उर्फ राज के दो सहयोगियों को गिरफ्तार करने के एक दिन बाद एक कारोबारी को रेलवे के रद्दी माल की तस्करी से कथित तौर पर संबंध होने के कारण गिरफ्तार कर लिया।

बिरंची दास की हत्या के पीछे इसे भी एक महत्वपूर्ण कारण माना जा रहा है। अपराध शाखा के अधिकारियों ने शहर के कारोबारी मामुन कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया जो ब्रजभाषी स्टील का मालिक बताया जाता है। उसके पास तस्करी का रद्दी माल बरामद किया गया हैं।

पुलिसकर्मी हालाँकि अग्रवाल के पिता को गिरफ्तार करने में असफल रहे जो फरार है। गौरतलब है कि दास की हत्या के बाद ही डीजीपी गोपालचंद्र नंदा ने रेलवे के रद्दी माल की तस्करी के मामले की जाँच को अपराध शाखा को सौंप दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें