वरुण उप्र के लिए योग्य मुख्यमंत्री : मेनका गांधी

सोमवार, 4 अगस्त 2014 (16:49 IST)
FILE
पीलीभीत। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने ये कहकर राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है कि यदि उत्तरप्रदेश में भाजपा सरकार होती तो बेहतर होता और यदि वो सरकार वरुण गांधी चलाते तो और भी बेहतर होता।

मेनका ने रविवार को तकिया गांव में एक बैठक में कहा कि राज्य में यदि हमारी (भाजपा) सरकार होती तो बेहतर होता, क्योंकि तब हम अपना काम हक से करा पाते। यदि वह सरकार वरुण चलाते तो पीलीभीत की चांदी ही चांदी हो जाती।

मेनका के इतना कहते ही वरुण के समर्थकों ने नारे लगाने शुरू कर दिए- 'हमारा सीएम कैसा हो, वरुण गांधी जैसा हो।' बैठक का आयोजन दरअसल वरुण गांधी यूथ ब्रिगेड ने किया था।

मेनका ने हालांकि कहा कि ये भविष्य का मुद्दा है। आपको आज जो बात कहनी हो, अभी कहिए। केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा प्रमुख जान-बूझकर उत्तरप्रदेश की जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद बिजली और सड़क जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं बंद कर दी गईं, सिर्फ इसलिए कि भाजपा ने अधिकतम सीटें जीत लीं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को नीचा दिखाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

मेनका बोलीं कि मुलायम कहते हैं कि वे सबक सिखाएंगे लेकिन वास्तव में सपा प्रमुख को जनता सबक सिखाएगी। इस बीच वरुण के बारे में मेनका की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया पूछने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि मेनका ने जो कुछ कहा कि वह उनकी निजी राय हो सकती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा किसी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़े या नहीं, ये पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड तय करता है। वैसे भी इस बारे में कुछ बोलना जल्दबाजी होगी। विधानसभा चुनाव में अभी काफी समय बाकी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें