पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या का रहस्य स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस की मदद लिए जाने के बावजूद बना रह सकता है। यह दावा भारत के वरिष्ठ फॉरेंसिक साइंस वैज्ञानिक प्रोफेसर चंद्रशेखरन ने किया है।
उन्होंने यहाँ जारी एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि शव को तुरंत दफना दिए जाने से सभी अहम फॉरेंसिक साक्ष्य करीब-करीब नष्ट हो गए होंगे।
उन्होंने कहा कि शव के बाह्य परीक्षण की आवश्यकता वैसे देशों में भी होती है, जहाँ शवों को बिना चीर-फाड़ के निपटाया जाता है। ऐसा लगता है कि बेनजीर के शव के मामले में फॉरेंसिक मेडिकल एक्जामिनेशन की मूलभूत बातों का भी अनुकरण नहीं किया गया।