लाखों दिलों की धड़कन फिल्म स्टार शाहरुख खान मानते हैं कि वे जोरू के गुलाम हैं। किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख ने एक निजी चैनल पर 23 अगस्त से शुरू होने वाले कार्यक्रम 'तेरे मेरे बीच में' में इस रहस्य से पर्दा उठाया है। यहीं नहीं कार्यक्रम में सलमान खान ने स्वीकार किया है कि वे माँ के लाडले हैं, जबकि प्रियंका चोपड़ा ने अपने संघर्षों की कहानी बयाँ की है।
FILE
उन्होंने बताया है कि छोटे शहर से आकर मुंबई में मुकाम बनाने के लिए उन्हें क्या-क्या पापड़ बेलने पड़े। हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी युसूफ पठान को अपने भाई ऑलराउंडर क्रिकेटर इरफान पठान की वजह से कितनी परेशानियाँ उठाना पड़ीं, इस बात का पता भी इस कार्यक्रम में चलेगा।
चौदह कड़ियों में प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम की होस्ट और मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने कार्यक्रम के इन चंद तथ्यों से अवगत कराते हुए यहाँ कहा कि तेरे-मेरे बीच सीरियल से स्टार एक अलग दुनिया में जीते हैं, यह भ्रम टूटेगा। इस कार्यक्रम में कई सितारे अपने जीवन के अनछुए पहलुओं और रोचक तथ्यों से जनता को रूबरू कराएँगे।
उन्होंने बताया कि दर्शकों को यह अहसास होगा कि उनकी और उनके मनपसंद सितारों की दुनिया कितनी मिलती-जुलती है। मजेदार और जीवंत माहौल में शो के दौरान सितारे और दर्शकगण विचार-विमर्श कर किसी एक थीम का चयन करते नजर आएँगे।
उन्होंने बताया कि इस शो के सेट का निर्माण गोवा के बीच को आधार बनाकर किया गया है। उन्होंने बताया कि समाज की घटनाओं पर मेरी निगाह रहती है। मैं सितारों के जीवन के प्रत्येक पहलू पर नजर रखती हूँ और उनसे वैसे मुद्दों पर बात करती हूँ, जो आम आदमी से जुड़े हैं जैसे भय, भावना, संबंध एवं खुशियाँ।