बिहार में नक्सलियों से मुठभेड़, सीआरपीएफ के दस कमांडो शहीद

मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (08:32 IST)
पटना। बिहार में औरंगाबाद जिले के जंगलों में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन से संबद्ध कम-से-कम दस कमांडो शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए।
 
अधिकारियों ने बताया कि आइईडी विस्फोट में कोबरा इकाई के जवानों पर घात लगाकर हमला किया गया जिसके बाद दोनों ओर से हुई गोलीबारी में तीन नक्सली मारे गए। यह घटना इमामगंज की सीमा से लगे जिले के चकरबंदा जंगल में हुई। घटनास्थल से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए।
 
अधिकारियों ने बताया कि भारी गोलीबारी में कमांडो बटालियन फोर रिजोल्यूट एक्शन (कोबरा) के कुछ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिससे हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि इलाके में मोबाइल फोन संपर्क बहुत खराब है इसलिए बहुत ज्यादा सूचना सामने नहीं आ पाई है।
 
205 वीं कोबरा बटालियन के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए राज्य में तैनात किया गया है। विशेष अभियान पर तैनात सीआरपीएफ की कोबरा इकाई के लिए यह सबसे क्षति में से है। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें