इस वर्ष परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों के प्रतिशत में 2022 की तुलना में सुधार हुआ है, पिछले साल 56.49 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। ढेकियाजुली में शंकरदेव शिशु निकेतन के हृदम ठाकुरिया ने कुल 600 में से 596 अंक हासिल कर मेधा सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को बधाई देते मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ट्वीट किया कि परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई। अप्रसन्न लोगों के लिए, याद रखें कि किसी एक परीक्षा का परिणाम आपके करियर को बना या बिगाड़ नहीं सकता है।
शर्मा ने कहा कि सफलता दृढ़ता और कड़ी मेहनत का परिणाम है। अपने परिणाम को शुरुआत के रूप में देखें न कि अंत के रूप में। आपको अभी मीलों का सफर तय करना है, यह केवल एक छोटा सा कदम है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)