दरअसल, 18 में से कांग्रेस के 12 विधायकों ने सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल होने की तैयारी कर ली है। बताया जाता है कि कांग्रेस के इन विधायकों ने दल बदलने की जानकारी लिखित रूप से विधानसभा अध्यक्ष को भी दे दी है।
गौरतलब है कि दो तिहाई विधायकों के पार्टी बदलने की स्थिति में इन पर दलबदल कानून लागू नहीं होगा और सदन में इनकी सदस्यता भी बनी रहेगी। हालांकि टीआरएस को इन विधायकों की जरूरत नहीं है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 119 में से 88 सीटों पर जीत दज की है, जो कि बहुमत की संख्या से काफी ज्यादा है।