पगधा पुलिस के उपनिरीक्षक पीएन चौधरी ने बताया कि टोल कलेक्टर कथित तौर पर उन्हें टोल की पर्ची देने में देरी कर रहा था। चालक के उनसे बार-बार पर्ची मांगने से टोल कलेक्टर को गुस्सा आ गया और उसने कथित तौर पर दंपति को पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने महिला के साथ छेड़छाड़ करने और हाथापाई में उनके कपड़े फट जाने का आरोप भी लगाया है।
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर 13 लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 354, 143, 147, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।