2 बच्चों के खाते में आ गए 900 करोड़! जानिए पूरे मामले की सचाई

गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (18:00 IST)
कटिहार। कटिहार के 2 बच्चों के खाते में बैंक के कम्प्यूटर सिस्टम में गलती की वजह से करोड़ों रुपए जमा हो गए। खबरों के मुताबिक दोनों बच्चों के खातों में करीब 900 करोड़ रुपए जमा हुए।

घटना आजमनगर की है। डीएम ने बताया कि हमारे पास कल शाम को सूचना आई थी कि कुछ छात्रों के अकाउंट में अधिक राशि दिखा रहा है। सुबह ही ब्रांच खुलवाया गया और जांच कराई गई।
 
डीएम ने कहा कि बैंक के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि कम्प्यूटर सिस्टम में कुछ गलती हो गई थी जिससे स्टेटमेंट में ये दिख रहा था। खाते में पैसे नहीं आए थे। इसका निराकरण कर लिया गया है। अब उनके खाते में जो वास्तविक पैसा है वही नज़र आ रहा है। हमने जांच करके रिपोर्ट मांगी है। आज शाम तक रिपोर्ट मिल जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी