इस मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें से निखिल आजाद, नीरज, अजय शर्मा और तनु शर्मा न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस ने शुक्रवार देर रात नितिन आजाद और शशि पाल को गिरफ्तार कर लिया। नितिन और निखिल हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) में एक वरिष्ठ सहायक और प्रश्न पत्र लीक मामले की मुख्य आरोपी उमा आजाद के बेटे हैं।
शशि पाल एक दलाल संजीव का भाई है जिसने आजाद और प्रश्न पत्र के संभावित खरीदारों के बीच बिचौलिए की भूमिका निभाई थी। सतर्कता विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पूछताछ के दौरान आजाद और संजीव के नाम सामने आने के बाद शुक्रवार देर रात दोनों को गिरफ्तार किया गया। विभाग ने परीक्षा से एक दिन पहले 24 दिसंबर को उमा आजाद सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था।
विभाग को सूचना मिली थी कि एक दलाल ने जेओए (आईटी) परीक्षा के लिए हल किए गए प्रश्न पत्र ढाई लाख रुपए में बेचने की पेशकश की थी। गिरफ्तारी के दौरान उमा आजाद के घर से हल किए गए प्रश्न पत्र, ढाई लाख रुपए नकदी, एक लैपटॉप और कुछ अन्य दस्तावेज बरामद किए गए थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)