जम्मू। अब एलओसी से सटे राजौरी जिले के थन्नामंडी में आतंकियों की मौजूदगी ने सबको चौंका दिया है। हालांकि 2 आतंकियों को अभी तक मार गिराया जा चुका है, पर थन्नामंडी इलाके के जंगलों में अभी भी एक से दो आतंकवादियों के मौजूद होने की आशंका है। सुरक्षाकर्मी गोलीबारी से बचते हुए आतंकवादियों की घेराबंदी में जुटे हुए हैं।
मारे गए आतंकवादी किस संगठन से संबंधित हैं, वे स्थानीय हैं या फिर विदेशी अभी तक इस संबंध में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि आईजीपी जम्मू ने अभी भी मुठभेड़ जारी होने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस व सेना अभियान में जुटे हुए हैं, जल्द ही सभी आतंकवादियों को मार गिराया जाएगा।
जिला राजौरी के सीमांत इलाके थन्नामंडी में छिपे इन आतंकवादियों की तलाश में जब सुरक्षबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ था, उसी दौरान अपने आपको घिरता हुआ देख इन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गत रात पुलिस को थन्नामंडी सीमांत इलाके में कुछ संदिग्ध बंदूकधारियों के देखे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस व सेना के जवान सीमांत इलाके में पहुंच गए और भारत-पाक सीमा से सटे जंगलों में आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी। तभी जंगल में पेड़ों की ओट में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।