बयान में कहा गया है, तद्नुसार राजस्व खुफिया निदेशालय दल ने एक योजना बनाई और सोना लाने वाले की पहचान की। जब वह मंगलवार को सोना एक व्यक्ति को सौंपने वाला था, तब अधिकारियों ने उसे धर दबोचा।
बयान के अनुसार इन दोनों व्यक्तियों और हावड़ा में एक फ्लैट की तलाशी लेने पर विदेशी सोने की 120 बिस्कुट मिले, जिन्हें चप्पलों के बीच, बैगों और मैट्रेस में छिपा कर रखा गया था। यह 19.92 किलोग्राम सोना है और उसका मूल्य 6.73 करोड़ रुपए है।