Rajkot Gujarat fire case : गुजरात के राजकोट शहर में शुक्रवार सुबह 12 मंजिला एक आवासीय इमारत में भीषण आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 150 फुट रिंग रोड इलाके में हुई और इमारत में फंसे लगभग 40 निवासियों को बचा लिया गया। मृतकों में से दो लोग बाहरी थे जो किसी काम से इमारत में आए थे। आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना 150 फुट रिंग रोड इलाके में हुई और इमारत में फंसे लगभग 40 निवासियों को बचा लिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त बीजे चौधरी ने कहा, सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अटलांटिस अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर एक फ्लैट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया, हमने ऊपरी मंजिलों पर फंसे लगभग 40 लोगों को बचा लिया है। इनमें से पांच लोगों को दमकल विभाग की हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से नीचे उतारा गया। इस सिलसिले में जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour