आंध्रप्रदेश में बड़ी लापरवाही, मिलावटी खाना खाने से 4 अनाथ बच्चों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (00:26 IST)
4 orphan children died after eating adulterated food : आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली जिले में 2 दिन पहले मिलावटी खाना खाने से 4 अनाथ बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण मौत हो गई। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से घटना पर एक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा।
ALSO READ: स्कॉटलैंड में झरने में डूबने से आंध्रप्रदेश निवासी 2 भारतीय छात्रों की मौत
यह घटना कोटौराटला मंडल के अनकापल्ली जिले के कैलाश गांव में घटी। जोशुआ, भवानी, श्रद्धा और नित्या उन लोगों में शामिल हैं जो दो दिन पहले (शनिवार) मिलावटी खाना खाने के कारण इलाज के दौरान बीमार हो गए।
ALSO READ: आंध्रप्रदेश में छत गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
मुख्यमंत्री ने अनकापल्ली के जिलाधिकारी विजय कृष्णन को अन्य प्रभावित बच्चों के लिए बेहतर उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जिनका वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से घटना पर एक विस्तृत रिपोर्ट भी देने को कहा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी