राजस्थान में भी आए JN1 के 4 मरीज, स्वास्थ्य विभाग की लोगों को सलाह

गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (17:34 IST)
4 patients of JN1 infection also arrived in Rajasthan : राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कई राज्यों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड-19 एवं श्वसन रोगों से बचाव व नियंत्रण के लिए परामर्श जारी किया है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं।

सरकारी बयान के अनुसार जैसलमेर में दो तथा जयपुर में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जयपुर में मिले संक्रमित में से एक झुंझुनूं तथा दूसरा भरतपुर का मूल निवासी है। उल्लेखनीय है कि केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली व गोवा में कोविड का नया सब उप स्वरूप ‘जेएन-1’ पाया गया है।
 
वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में एक परामर्श जारी किया है। परामर्श के अनुसार विशेषज्ञों की राय में प्रथम दृष्टया यह अपेक्षाकृत कम संक्रमण वाला प्रतीत होता है। परामर्श के मुताबिक हल्की सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब के रोगी चिकित्सक की सलाह समय पर लेते हैं तो रोग के नियंत्रण पर प्रभावी व तत्काल काबू पाया जा सकता है।
 
इसके अनुसार चिकित्सक के परीक्षण उपरांत रोगियों में सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब के लक्षण की स्थिति में गृह पृथकवास एवं उक्त लक्षणों के गंभीर या लंबी अवधि होने की स्थिति में तथा ज्यादा संक्रमण पर अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी जाती है।
 
संक्रमण के लक्षण होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की सलाह अनुसार, कोविड-19 की जांच व उपचार समय रहते लिया जाना चाहिए। परामर्श के मुताबिक संक्रमित रोगियों जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब की तकलीफ है, उन्हें दूसरे लोगों से दूरी बनानी चाहिए और मास्क का उपयोग करना चाहिए एवं हाथों को आवश्यकतानुसार साबुन से 20 सेकंड तक धोना या सैनेटाइजर का उपयोग करना चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी