बारामूला में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, अब तक 4 आतंकी ढेर

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022 (07:33 IST)
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया। बुधवार रात से चल रही इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के सबसे शीर्ष आतंकवादी यूसुफ कांट्रो समेत 4 आतंकवादी मारे गए।
 
उत्तरी कश्मीर के बारामूला के मालवाह गांव में चल रही मुठभेड़ में के दौरान एक अधिकारी और एक पुलिसकर्मी सहित सेना के चार जवान घायल हो गए।
 
पुलिस ने कहा कि शीर्ष 10 मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल कमांडर कांट्रो, बडगाम जिले में प्रखंड विकास परिषद के अध्यक्ष, एक कश्मीरी सैनिक, एक विशेष पुलिस अधिकारी और उनके भाई सहित कई हत्याओं में शामिल था।
 
Koo App
J&K: Four terrorists including LeT commander killed in Baramulla Encounter - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 22 Apr 2022
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, 'आतंकवादी का मारा जाना एक बड़ी सफलता है क्योंकि वह हाल ही में बडगाम में पुलिस कर्मियों और उनके भाई, एक नागरिक और एक सैनिक की हत्या सहित कई हत्याओं में शामिल था।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी