पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने कहा कि फरार हुए कैदियों में मोतिहारी का प्रजीत सिंह, छपरा का गिरिधर राय, आरा का सोनू पांडे और उपेंद्र साह...चारों उम्रकैद की सजा काट रहे थे, जबकि बक्सर के ब्रह्म्पुर निवासी सोनू सिंह को 10 साल की कैद की सजा मिली हुई थी।