Chennai Ennore Power Plant Accident : चेन्नई में पावर प्लांट में मचान गिरने से 9 की मौत, 5 घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 30 सितम्बर 2025 (20:49 IST)
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में मंगलवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ। एन्नोर थर्मल पावर प्लांट की नई साइट पर निर्माण कार्य के दौरान मचान गिर गई।  साइट पर काम कर रहे कई मजदूर उसी में दब गए। हादसे में अब तक 9 मजदूरों की मौत हो चुकी है। वहीं कई गंभीर घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  मीडिया खबरों के मुताबिक 10 लोग घायल हुए हैं।
एन्नोर थर्मल पावर प्लांट चेन्नई में स्थित एक कोयला आधारित बिजली संयंत्र है। इसे 1970 में स्थापित किया गया था। इसकी क्षमता 450 मेगावाट है।
30 फुट से नीचे गिरे
मीडिया खबरों के मुताबिक मजदूर मचान पर चढ़कर काम कर रहे थे, तभी एकाएक मचान भरभराकर नीचे गिर पड़ी। करीब 30 फुट से मजदूर नीचे गिरे और तेज आवाज हुई। आवाज सुनकर साइट पर अलग-अलग जगहों पर काम कर रहे अन्य मजदूर भी पहुंच गए।
 
ALSO READ: PPF, Samriddhi Yojana और NSC पर ब्याज दर घटी या बढ़ी, दिवाली से पहले सरकार का फैसला
 
 
अवाडी पुलिस कमिश्नर ने बताया कि थर्मल पावर प्लांट में मचान गिरने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है। हादसे की जांच की जा रही है।मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने नौ लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और संवेदना व्यक्त की।
 

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक 'पोस्ट' में कहा, "मुझे यह सुनकर दुख हुआ है कि एन्नोर में बीएचईएल द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में असम के नौ श्रमिकों की जान चली गई। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।"

मुख्यमंत्री ने विद्युत मंत्री एसएस शिवशंकर और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तथा तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (टीएएनजीईडीसीओ) के अध्यक्ष के राधाकृष्णन को दुर्घटना स्थल पर तत्काल राहत कार्य की निगरानी करने का आदेश दिया।

स्टालिन ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की और आदेश दिया कि पार्थिव शरीर को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी