a box carrying gold worth rs 666 crore drowns in erode tamil nadu : आपने केजीएफ में हीरो के सोने से लदे जहाज को समुद्र में डूबते देखा होगा, लेकिन रियल लाइफ में ऐसी घटना घटी इरोड के पास चिटोड में। सोमवार को देर रात करीब 666 करोड़ रुपए मूल्य के 810 किलोग्राम सोने के गहनों से भरा एक निजी बक्सा पानी में डूब गया। पढ़िए पूरी कहानी कैसे डूबा इतना सोना और कहां जा रहा था यह सोना।
पुलिस के अनुसार, गहनों से भरा बक्सा निजी फर्म का था जिसे लेकर एक वैन कल रात कोयंबटूर से सलेम के लिए रवाना हुई थी। पुलिस ने कहा कि जब वाहन समथुवपुरम के पास आया, तो चालक शशिकुमार ने एक मोड़ के पास वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। वाहन पलट गया और बक्सा नदी में जा गिरा।