दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इमारत की 4, 5, 6,7वीं मंजिल पर फंसे 35 लोगों को नीचे उतार लिया गया। इस दौरान करीब 15 लोग आग से झुलसे, घायल तथा धुंए से दम घुटने से बीमार हो गए।
धुंए से दम घुटने से बीमार एक अग्निशमन अधिकारी, एक बालिका सहित 9 लोगों को सोला सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि उनमें से एक महिला की पहले ही मौत हो चुकी थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।