2 इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार जब्त : मणिपुर पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल ने चुराचांदपुर जिले के गोथोल गांव में एक अन्य तलाश अभियान के दौरान 2 'इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार' जब्त किए हैं जिन्हें स्थानीय रूप से 'पंपी' के नाम से जाना जाता है।
राज्य पुलिस और असम राइफल्स ने थौबल जिले के फैनोम पर्वतीय क्षेत्र से 4 एचई-36 हथगोले, 2 'पंपी', 3 'डेटोनेटर' तथा 1-1 'स्टन ग्रेनेड', 'स्टिंगर ग्रेनेड' और आंसू गैस के गोले बरामद किए हैं। सुरक्षाबलों द्वारा इन इलाकों में शुक्रवार को चलाए गए तलाश अभियान के दौरान ये हथियार बरामद किए गए हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मणिपुर में पिछले साल मई से मेइती और कुकी समुदाय के लोगों के बीच हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।(भाषा)