उन्होंने बताया कि पिराना-पिपलाज रोड स्थित इमारत में आग लगने के कारण विस्फोट हो गया था। इस इमारत में ही गोदाम बना था। अस्पताल ने एक बयान में बताया कि 12 घायलों में से 4 को वहां लाते ही मृत घोषित कर दिया गया था और अन्य 8 का इलाज जारी है। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)