योगीजी के पास हर काम का समय है मगर उन 25 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने का नहीं : संजय सिंह

अवनीश कुमार

रविवार, 10 जनवरी 2021 (17:30 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बातचीत के दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री कभी केरल घूम रहे हैं,कभी बिहार घूम रहे हैं,कभी हरियाणा घूम रहे हैं और जब 25 लोगों की जान चली गई थी उस वक़्त हिंडन एयरपोर्ट पर उतरे थे। वे उस समय प्रधानमंत्री जी के साथ फोटो खिंचवा रहे थे।आदित्यनाथ जी के पास हर काम का समय है मगर उन 25 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने का समय नहीं,ऐसे संवेदनहीन मुख्यमंत्री से आप न्याय की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मुरादनगर में श्मशान में दलाली का जो मामला सामने आया जिसमें 25 लोगों की जान चली गई है उनके परिवारों से मैं मिलने गया था, वे लोग काफी दुखी हैं, पीड़ित और आक्रोशित हैं।लोग अपने परिजन की लाश लेकर श्मशान गए थे लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि आदित्यनाथ सरकार के दलाली खाने के कारण श्मशान में ही 25 लोगों की जान चली जाएगी, जहां से उनकी लाशों को घर ले जाना पड़ेगा।

संजय सिंह ने कहा कि मुझे स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्तमान चेयरमैन से इस भ्रष्टाचार की कई बार शिकायत हुई फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।विभागीय मंत्री और विभागीय अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही ना होना साबित करता है कि ऊपर से लेकर नीचे तक योगी आदित्यनाथ की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है।

मुरादनगर में हुई घटना केवल एक नगर पालिका का मामला नहीं है बल्कि ऐसी दलाली और भ्रष्टाचार उत्तर प्रदेश के सभी नगर पालिकाओं और ज़िलों में हो रहा है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ आप एक साथ सारे विपक्ष वालों का गला पकड़कर उनको जेल में डाल दो,हम जैसे लोगों को काला पानी की सजा दे दो ताकि हम किसी मुद्दे पर कुछ बोल ना पाएं चाहे वह हाथरस कांड हो या बदायूं कांड हो, आपको शांति मिल जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी