आखिर क्यों गिरफ्तार हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित

मंगलवार, 3 सितम्बर 2019 (12:40 IST)
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी को पुलिस ने बिलासपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। अमित के विरुद्ध जाति प्रमाण पत्र के शपथ पत्र में अपना जन्म स्थान गलत बताने का आरोप है। इस मामले में साल 2013 के विधानसभा चुनाव में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्‍मीदवार रहीं समीरा पैकरा ने की शिकायत की थी।

खबरों के मुताबिक, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्‍मीदवार रहीं समीरा पैकरा ने शिकायत के मुताबिक अमित जोगी ने शपथ पत्र में अपना जन्म स्थान गलत बताया था। जिस पर मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

समीरा ने शिकायत दर्ज कराई कि अमित जोगी ने चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में अपना जन्म वर्ष 1978 में ग्राम सारबहरा गौरेला में होना बताया है, जबकि उनका जन्म वर्ष 1977 में डगलास नामक स्थान टैक्सास, अमेरिका में हुआ है।

बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने यहां बताया कि पुलिस ने मंगलवार को शहर के मरवाही सदन से अमित जोगी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने बताया कि छह महीने तक जांच के बाद मंगलवार को अमित जोगी को गिरफ्तार किया गया।

बीते सोमवार को समीरा और मरवाही के लोगों ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी