अजमेर। 29 दिसम्बर को 'वर्ल्ड साड़ी-डे' के अवसर पर सिंधी लेजीज़ क्लब द्वारा एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें शहर की 45 महिलाओं ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गेम्स और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस तरह का आयोजन अमजमेर में पहली बार किया गया जबकि देश के बड़े शहरों में बहुत पहले से 'वर्ल्ड साड़ी-डे' मनाया जा रहा है।
अजमेर में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कौमुदी पंत ने किया। उन्होंने बताया कि दुर्गा असवानी, दिशा प्रकाश किशनानी व आकांशा कपूर नें इसमें भरपूर सहयोग प्रदान किया है। अतिथि के रूप में प्रिमिला सिंह उपस्थित थी। सभी महिलाओं ने मीट में उत्साह के साथ हिस्सा लिया।