इसके बाद प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे समाजवादी पार्टी की देन है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पास अपना कोई काम नहीं था जनता को दिखाने को इसलिए वह समाजवादी पार्टी के काम को अपना बता रही जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार ने आगरा एक्सप्रेस-वे सबसे कम समय में सपा सरकार में बनाया था। यह एक उदाहरण था आगरा एक्सप्रेस-वे कि वो जितने कम समय में बना था, आज तक कहीं ऐसा नहीं बना है।
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में बीजेपी सरकार फेल हो हो चुकी है। अगर लॉ एंड ऑर्डर की बात करें तो उत्तरप्रदेश के आम आदमियों में भय में है और प्रदेश में इतनी अराजकता है जिसकी कोई हद नहीं। और तो और, मुन्ना बजरंगी की हत्या सरकार ने करवाई है। उत्तरप्रदेश के राज्यपाल से उनके अच्छे संबंध हैं लेकिन राज्यपाल जानते हैं कि मुन्ना बजरंगी की हत्या सरकार ने करवाई इसलिए वे चुप हैं। अखिलेश ने कहा कि वे जल्द ही राज्यपाल से मिलने जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि अब प्रदेश में न कानून है और न ही व्यवस्था।