इसकी जानकारी पड़ोसियों ने साधना के मायके के लोगों को दी। इसके बाद ससुराल वाले बिचपुरी पहुंचे और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। तेजाब पिलाने के बाद साधना बेहोश हो गई और उसे मुरसान सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथिमक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल भेजकर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है।