अलवर हत्याकांड : तीसरा आरोपी गिरफ्तार, अतिरिक्त एसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी जांच
सोमवार, 23 जुलाई 2018 (13:32 IST)
जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले में 28 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मामले में सोमवार को एक और शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया और जांच की जिम्मेदारी अतिरिक्त एसपी रैंक के एक अधिकारी को सौंपी गई है।
रामगढ़ पुलिस थाना के प्रभारी सुभाष शर्मा ने बताया कि नरेश सिंह को आज गिरफ्तार किया गया। वह लालावंडी गांव का रहने वाला है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है।
कल पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। गो तस्करी के आरोप में 28 वर्षीय अकबर खान की लोगों के एक समूह ने कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।