अमित शाह की रैली में पाटीदारों का हंगामा, पथराव

गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (20:10 IST)
सूरत। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज सूरत में रैली का आयोजन किया लेकिन इस रैली में पाटीदार समाज के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। पाटीदारों के उग्र स्वरूप को देखते हुए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। यह हंगाम तब हुआ, जब मंच पर भाजपा अध्यक्ष के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी उपस्थित थे। 
पाटीदार समाज के लोग  अपने नेता और विधायक नलिन कोडवानी की गिरफ्तारी के कारण नाराज थे। यही कारण है कि उन्होंन अमित शाह की रैली में अपना विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। यह विरोध प्रदर्शन देखते ही देखते उग्र होता चला गया। रैली के रंग में भंग डालने आए पाटीदार समाज के लोगों ने कुर्सियां उठाकर फेंकनी शुरू कर दी।
 
हालांकि रैली में अमित शाह के मंच के सामने लोहे की ग्रिल लगाकर सुरक्षा की गई थी। यही कारण है कि पाटीदारों द्वारा फेंकी गई कोई भी वस्तु मंच तक नहीं पहुंच सकी। गुजरता पुलिस को उग्र पाटीदारों को रोकने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर स्थिति को काबू में करने की कोशिश की। यह भी पता चला है पाटीदारों ने सूरत में कुछ जगहों पर पथराव भी किया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें