अमिताभ बच्चन के खिलाफ कोर्ट में याचिका

बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (22:31 IST)
मेरठ। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और अन्य के खिलाफ भावनाएं आहत करने को लेकर न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराने के लिए याचिका दी गई है। न्यायालय ने थाना सिविल लाइन पुलिस से रिपोर्ट तलब कर सुनवाई के लिए आठ अक्टूबर की तारीख तय की है।
मेरठ की निवासी रश्मि पुत्री राजीव कुमार की तरफ से अधिवक्ता वर्षा शर्मा ने एसीजेएम पंचम न्यायालय में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता के अनुसार वे बचपन से नवदुर्गा के व्रत रखती आ रही हैं। 
 
याचिकाकर्ता के अनुसार, टीवी पर दिखाए जाने वाले गुजरात टूरिज्म के विज्ञापन में अमिताभ बच्चन द्वारा बोले गए वाक्य कि 'नवरात्र बिना गुजरात कहां और गुजरात बिना नवरात्र कहां' से याचिकाकर्ता की भावनाएं आहत हुई हैं।
 
याचिकाकर्ता का कहना है कि उसे नवरात्र बिना गुजरात कहां पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन गुजरात बिना नवरात्र कथन पर आपत्ति है। यह हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। 
 
याचिकाकर्ता ने अदालत से इस मामले में अभिताभ बच्चन के साथ ही विज्ञापन से संबंधित सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें