नायडू ने कहा कि उनकी सरकार केवल दो से ज्यादा बच्चों वाले लोगों को ही स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार बनाने के लिए कानून लाने की योजना बना रही है। नायडू ने कहा कि हम ज्यादा बच्चों वाले परिवारों को प्रोत्साहन देने, दंपत्तियों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के बारे में सोच रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दक्षिण भारत की प्रजनन दर 1.6 तक गिर चुकी है, जो राष्ट्रीय औसत 2.1 से काफी कम है। आंध्रप्रदेश और अन्य दक्षिण भारत के दूसरे राज्यों के कई ऐसे गांव है जहां सिर्फ बुजुर्ग लोग ही बचे हैं। इन क्षेत्रों में युवा आबादी की कमी हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य और देश के लिए खतरा पैदा हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर ऐसा ही हाल रहा तो हमारे यहां 2047 तक बुजुर्गों की आबादी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। इनपुट एजेंसियां