कानपुर। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने भले ही प्रशासनिक अधिकारियों को जनसमस्याओं को तेजी के साथ निपटाने के निर्देश दे रखे हैं, लेकिन वहीं तहसील स्तर पर योगी सरकार के आदेश हवा हवाई होते हुए नजर आ रहे हैं जिसके चलते आने वाली शिकायतों का निस्तारण के हाल बद से बदतर है।
जिसका जीता जाता उदाहरण कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील में देखने को मिला है, जहां पर थाना देवराहट के अंतर्गत पड़ने वाले दुधनिया गांव निवासी एक व्यक्ति ने कब्जेदारी के मामले की शिकायत भोगनीपुर एसडीएम से की, लेकिन जब शिकायत का हल नहीं हुआ तो खुद को जिंदा दफन करने के लिए कब्र खोद डाली।