भारत से पाकिस्तान गई अंजू 6 महीने बाद वापस भारत लौटकर आ गई है। मंगलवार देर रात अंजू अटारी-बाघा बॉर्डर के जरिए भारत में दाखिल हुई। अंजू जून 2023 में पाकिस्तान में रहने वाले अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान चली गई थी। अंजू के पाकिस्तान जाने से कुछ ही दिनों पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन के साथ भारत पहुंची थी।
वहां अपने पति नसरुल्ला के साथ रहने लगी। सोशल मीडिया पर अंजू की भारत वापसी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इसमें वह काले लिबास में उदास चेहरे के साथ गुमशुदा नजर आ रही है, वहीं वीडियो में मुंह पर मास्क लगाए मीडिया से नजरे बचाती तेजी से जाती नजर दिख रही है।